कोई भी ताकत नेपाल में स्थानीय चुनाव नहीं रोक सकती : प्रचंड

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2017 05:20:01 AM
No power can stop local elections in Nepal: Prachand

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने आज देश में सभी दलों और लोगों से 14 मई को होने वाले स्थानीय चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि जनता के लंबे संघर्ष से हासिल अधिकारों को संस्थागत करने के लिए चुनाव अनिवार्य हैं।

प्रचंड ने अपनी पार्टी सीपीएन माओवादी के सहयोगी संगठनों यंग कम्युनिस्ट लीग और एएनएफएफएसयू रिवाल्यूशनरी के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कोई भी ताकत स्थानीय चुनाव होने से नहीं रोक सकती।’’

उन्होंने कहा कि दो दशक बाद हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव लोगों का सशक्तीकरण करेंगे और सिंह दरबार सरकार सचिवालय से शक्तियां गांवों तक वितरित करेंगे। उन्होंने सभी से चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘जनता के लंबे संघर्ष से हासिल अधिकारों को संस्थागत करने के लिए चुनाव अनिवार्य हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मित्र हारने के भय से चुनाव नहीं चाहते। किसी भी बहाने से चुनाव का विरोध करने वालों को जवाब जनता देगी।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.