US: स्कूल में छात्र ने खींचा मुस्लिम छात्रा का हिजाब

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 09:26:25 AM
Muslim girl hijab ripped off in front of students in US

शिकागो। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भी हिजाब पहनने या सिर को स्कार्फ से ढकने वाली महिलाओं पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मिनेसोटा में सामने आया है। जहां एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब कथित तौर पर खींच लिया गया, साथ ही उसके बाल पकड़ कर खोल दिए गए।

छात्रा पर हमला उसकी क्लास में साथ पढऩे वाले छात्र ने ही किया। ये शर्मनाक घटना मिनेसोटा के कून रेपिड्स में नॉर्थडेल मिडिल स्कूल में शुक्रवार को हुई। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

छात्रा के घरवालों ने घटना की उसे जानकारी दी। घरवालों ने बताया कि स्कूल में छात्रा खड़ी थी, तभी पीछे से एक सहपाठी ने आकर उसका हिजाब खींच कर जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद दूसरे स्टूडेंट्स के सामने उस छात्रा के बाल पकड़ कर खोल दिए।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.