थाईलैंड में रुके मोदी, दिवंगत नरेश को दी श्रद्धांजलि

Samachar Jagat | Thursday, 10 Nov 2016 02:51:29 PM
modi stayed in Thailand, the late King tribute

बैंकाक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान जाते समय मार्ग में थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में अचानक उतरे जहां उन्होंने दिवंगत नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज को श्रद्धांजलि दी। अदुल्यदेज का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत नरेश भूमिबोल को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। भूमिबोल की पार्थिव देह को यहां ग्रैंड पैलेस परिसर में रखा गया है। मोदी ने ग्रैंड पैलेस में अपने शोक संदेश में कहा, ‘महामहिम को उनकी करूणा, दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने दिवंगत नरेश को ‘दुनिया के राजनीतिज्ञ’ करार देते हुए कहा कि ‘‘इस दुनिया से उनकी रखसती अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नुकसान है’’ और इससे एक शून्य पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘सरकार एवं भारत के लोगों की ओर से मैं शाही परिवार, सरकार एवं थाईलैंड के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ इससे पहले थाईलैंड के परिवहन मंत्री अरखोम तर्मपित्तयापैसिथ ने हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया। दुनिया में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले नरेश भूमिबोल का 13 अक्तूबर को निधन हो गया था। वह उस समय 88 साल के थे। 

मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर जापान रवाना हो गए हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होने के अलावा व्यापार, निवेश एवं सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।         -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.