शिंजो आबे और डोनल्ड ट्रंप फिर होंगे आमने-सामने

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 06:06:27 PM
Japan Prime Minister Shinzo Abe meet US President Donald Trump will be around January 27

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले साल 27 जनवरी के आसपास अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

जीजी न्यूज सर्विस के मुताबिक जापानी राष्ट्रपति शिंजो आबे अगले वर्ष 27 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही उनसे मुलाकात करेंगे. आबे पिछले महीने ही न्यूयार्क में डोनल्ड ट्रंप के चुनाव में जीत मिलने के बाद उनसे मुलाकात की थी. न्यूज सर्विस के मुताबिक शिंजो आबे, डोनल्ड ट्रंप से 27 जनवरी के आसपास मुलाकात करेंगे.

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मसलों के पर बातचीत हो सकती है. जापान मीडिया की माने तो आबे और ट्रंप की मुलाकात के कई राजनीति पहलू है. जापान अमेरिका के साथ पुराने मतभेदों को भुलाकर अपने सम्बन्धों को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहता है. 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.