सीरिया में पकड़ा गया आईएसआईएस का संदिग्ध ‘जेहादी जैक’

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 03:31:20 PM
ISIS suspect 'Jihadi Jack' caught in Syria says report

लंदन। सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों ने ‘‘जेहादी जैक’’ कहे जाने वाले 21 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को पकड़ लिया जहां उस पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का आरोप लगा है। मीडिया में रविवार को आई एक खबर में यह बात कही गई।

सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने वाले ब्रिटेन के पहले व्यक्ति बनकर उभरे जैक लेट्स ने लंदन के टेलीविजन नेटवर्क ‘अल अरबी’ से कहा कि वह कुर्द के नियंत्रण वाली एक जेल में बंद हैं।

उसने कहा कि मैं अपनी मां को देखना और उन्हें कुछ चीजें बताना चाहती हूं।

लेट्स ने कथित रूप से कहा कि उन्हें ‘‘नहीं पता’’ कि उनके साथ क्या होगा।

लेट्स के पिता जॉन लेट्स 55 और सैली लेन 54 के खिलाफ आतंकवाद के मामले में सुनवाई होनी है। उन पर 2015 और 2016 के बीच पांच महीने की अवधि में अपने बेटे को सैकड़ों पाउंड भेजने पर आरोप है।

उसके माता पिता ने ‘ऑक्सफोर्ड मेल’ से कहा कि उन्हें यह जानकर ‘‘बहुत राहत मिली’’ कि वह जिंदा है।

पुलिस ने मार्च 2015 में लेट्स के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध सदस्य के रूप में जांच शुरू की थी। माना जाता है कि वह 2014 में ब्रिटेन से रवाना होकर सीरिया गया था और कुछ खबरों में दावा किया गया कि वह आईएसआईएस में शामिल हुआ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.