इराकी सैनिकों को मोसुल में सख्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 10:28:00 PM
Iraqi forces face tough resistance inside Mosul

मोसुल। मोसुल की सडक़ों पर पहली बार उतरे इराकी बलों पर आज जिहादी लड़ाकों ने बम फेंके और गोलीबारी की जिसके चलते कुछ टुकडिय़ों को मामूली रूप से पीछे हटना पड़ा।

एलिट आतंकवाद रोधी सेवा सीटीएस के कुछ बख्तरबंद वाहन आईएस के जबरदस्त प्रतिरोध के कुछ घंटे बाद अल कारामाह की सडक़ों से लौट आए।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम ऐसे सख्त प्रतिरोध की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने सारे रास्तों की नाकेबंदी कर दी है।’’

सीटीएस अधिकारी ने बताया कि काफी संख्या में जिहादी हैं। पीछे हटना और एक बेहतर योजना बनाना ही बेहतर है।

कमांडर मुंताधर सलेम ने बताया कि सीटीएस के मोसुल रेजीमेंट को जल्द ही सख्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.