इराकी सेना ने मोसुल में बमों और आतंकवादियों के ठिकाने ढूंढने शुरू किए

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 06:12:37 AM
Iraqi army started searching for bombs and terrorists' hideouts in Mosul

मोसुल। एएफपी इराकी सेना ने पश्चिम मोसुल पर फिर से कब्जा करने के बाद वहां से बम हटाने और बचे खुचे आतंकवादियों को हटाने के लिए मुहिम शुरू कर दी।

अमेरिका नीत गठबंधन बलों के हवाई हमलों की सहायता से इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट समूह से देश के दूसरे शहर पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने की जंग में तेज प्रगति की है और उसने दो और इलाकों पर फिर से अपना कब्जा होने की घोषणा की है।

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आबदी ने संकल्प लिया है कि अगर जिहादी खतरा बने तो वह पड़ोसी देशों में भी उनपर हमला करने से ‘‘नहीं हिचकिचाएंगे।’’

इराकी बलों ने मोसुल से लगे अनेक इलाकों पर भी फिर से अपना कब्जा स्थापित किया है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.