भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की इच्छा : जेम्स मैट्टिस

Samachar Jagat | Saturday, 25 Mar 2017 06:40:08 AM
Intent is to strengthen Indo-US defence ties says James Mattis

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने आज कहा कि ट्रम्प प्रशासन की ‘‘मंशा’’ भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत बनाना जारी रखने और यह सुनिश्चित करने की है कि आने वाले समय के साथ वह और मजबूत हो।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ पेंटागन में हुई बातचीत के बाद मैट्टिस ने यह बात कही।

डोभाल ने ‘‘नवोन्मेषी बदलावों’’ और सुधारों वाले विचारों पर जोर दिया ताकि क्षेत्र में दोनों देशों और विश्व के हित में काम हो सके।

अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के साथ यह डोभाल की पहली भेंट थी। मैट्टिस ने पदभार संभालने के साथ ही संकेत दिया था कि वह भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को बेहतर बनाए रखने के पक्ष में हैं।

डोभाल के नेतृत्व वाले भारतीय शिष्टमंडल का पेंटागन में स्वागत करते हुए मैट्टिस ने कहा, ‘‘हमारे जैसे लोकतंत्र को ऐसी बातचीत की जरूरत है। पिछले कई वर्षों में हमारा संबंध मजबूत हुआ है और कोई संबंध एक समान नहीं रहता, वह या तो नीचे की ओर जाता है या फिर बेहतर और मजबूत होता है।’’

प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना भी शामिल थे।

अमेरिकी रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘वर्तमान में यहां मंशा संबंधों को मजबूत बनाने और यह सुनिश्चित करने की है कि ऐसे दोनों लोकतंत्रों के बीच दिनों-दिन यह मजबूत होता जाए, जिनके साझा हित और कई समान सुरक्षा चुनौतियां हैं।’’

मैट्टिस ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे के बारे में सुनने और जानने तथा हमारी सेना के बीच मौजूद परस्पर लाभ और सम्मान को दिखाने को इच्छुक हैं। इसलिए, बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपकी भूमिका में, आपके विचारों का यहां स्वागत है।’’

मैट्टिस के समान विचार व्यक्त करते हुए डोभाल ने इस पर जोर दिया कि मोदी सरकार इस संबंध को और आगे बढ़ाना चाहेगी।

अजित डोभाल ने कहा, ‘‘हमारे बीच बहुत विशेष संबंध है। इस संबंध को हम बहुत महत्व देते हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने बहुत सही कहा, संबंधों में ठहराव नहीं होना चाहिए.... इसलिए यदि आप संबंधों को और मजूबत बनाना चाहते हैं तो, आपको बेहतरी जारी रखनी होगी, और पता करना होगा कि आप दुनिया को ज्यादा सुरक्षित तथा स्थिर बनाने के लिए उसे कैसे गहरा और मजबूत बनाएं।’’

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘‘हम मूल्यों को साझा करते हैं, लोकतंत्र साझा है। मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां और दुनिया में हमारे समान लक्ष्य और हित हैं.... यदि हम साथ काम करने, अपने विचारों को साझा करने और एक-दूसरे के संबंधों के हित में नए नवोन्मेषी बदलाव तथा सुधार लाने में सक्षम रहे.... राष्ट्रों के मूल मूल्य बहुत बहुत समान और साझा हैं।’’

डोभाल ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि हाल के वर्षों मेंं संबंधों में ठोस सुधार हुआ है। नए प्रशासन के साथ, हमें आशा है कि यह और मजबूत होगा।’’
आज दिन में डोभाल व्हाइट हाउस में अपने अमेरिकी समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर से मिले थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.