IS समर्थक होने के शक में मुस्लिम बहिनों को भाई समेत प्लेन से उतारा

Samachar Jagat | Thursday, 25 Aug 2016 11:00:16 AM
indian origin sisters brother forced off to plane after doubt on them being IS supporter

लंदन। पूरी दुनिया में व्याप्त आईएस के खौफ का खामियाजा बेगुनाह लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आईएस के समर्थक होने के शक में विमानों से यात्रियों को उतारने की घटना आम होती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जिसमें भारतीय मूल की दो बहनों और उनके भाई को आईएस समर्थक होने के शक में विमान से उतार दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्तें सकीना धारस (24 साल), मरयम धारस (19 साल) और अली धारस (21 साल) ने लंदन के स्टेनस्टेड एयपोर्ट से ईजी जेट फ्लाइट इटली के लिए ली। लेकिन, कुछ देर बाद ही केबिन क्रू के मेंबर ने उनसे बिना किसी कारण के हवाई जहाज से उतरने के लिए कहा।

विमान के क्रू ने यह कदम उसी विमान के एक अन्य यात्री को इन भाई-बहनों के फोन में उर्दू में लिखी पक्तियों को पढऩे और उनके हिजाब देखकर हुए शक के बाद उठाया। इसके बाद इन तीनों को विमान से उतार दिया गया और पुलिसवालों ने उनसे पूछताछ की।

सकिना ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये पूरी कहानी बयां की है। जिसमें उसने बताया कि पुलिसवाले उनके पूछते रहे कि उनका आईएस से संबंध है क्या। यात्रियों ने बताया तुम्हारे फोन में अल्लाह की अरबी में तारीफ लिखी है।

सकिना ने आगे लिखा है कि हमने पुलिस वालों को बताया कि यह कुरान का हिस्सा है और अगर हमारे फोन में यह लिखा है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम आईएस से जुड़े हैं। इसके अलावा हम भारतीय मूल के हैं इसलिए हमने अरबी में किसी से बात नहीं की।

सकिना के अनुसार एक घंटे तक चली पूछताछ में कई तरह की जांच की गई जिसमें पासपोर्ट पर लगे स्टाम्प भी शामिल थे। पूछताछ के बाद जब सब ठीक निकला तो पुलिसवालों ने हमे हुई परेशानी के लिए माफी मांगी। इसके बाद हमें विमान में फिर सवार होने की अनुमति दी गई।


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.