भारत डिफॉल्टरों के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेता है : जेटली

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 04:30:08 AM
India takes very seriously the issue of defaulters: Jaitley

लंदन। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि भारत सरकार डिफॉल्टर के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेती है। उन्होंने जाहिरा तौर पर शराब व्यापारी विजय माल्या की ओर इशारा करते हुए संकेत दिया कि वह ब्रिटेन की सरकार के समक्ष डिफॉल्टर के मुद्दे को उठा सकते हैं।

ब्रिटिश मंत्रियों के साथ चर्चा के एजेंडे में डिफॉल्टर के मुद्दे को शामिल किये जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मौका मिलने पर मैं अपने समकक्षों के समक्ष इस मुद्दे डिफॉल्टर के मुद्दे को उठाउंगा।’’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिश जॉनसन से मुलाकात करेंगे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.