यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाने वाली अपने परिवार की पहली लड़की थी लेकिन, ऐसा क्या हुआ के हार्ट अटैक से हो गई छात्रा की मौत  

Samachar Jagat | Thursday, 25 Aug 2016 09:37:25 AM
girl died from heart attack after crooks stolen her university fee which her family  scraped in a year

बीजिंग। वो उसके परिवार में पहली ऐसी लड़की थी जो यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाने वाली थी। उसकी फीस के लिए पूरे परिवार ने किसी तरह पैसे जमा किए लेकिन कुछ बेरहम गुंडों ने उसकी यह फीस चुरा ली। इस घटना का उस लड़की को ऐसा सदमा लगा कि इसके कुछ दिनों बाद ही उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

कोलंबिया ने ऐतिहासिक शांति समझौते की घोषणा की

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार घटना पूर्वी चीन के लिन्‍यी शहर की है। यहां रहने वाली 18 साल की शु यूयू अपने हाईस्‍कूल पास कर जल्‍द यूनिवर्सिटी में जाने वाली थी। वो उसके परिवार की पहली ऐसी लड़की थी जो यूनिवर्सिटी में पढ़ती।

काबुल हमला समाप्त, दोनों बंदूकधारी ढेर

उसकी पढ़ाई के लिए उसके परिवार और रिश्‍तेदारों ने सालभर मेहनत कर पैसे बचाए ताकी उसकी 1128 पाउंड की फीस भर सकें। जब वो मौका आया कि शु यूनिवर्सिटी जाती उसके ठीक पहले कुछ बदमाशों ने यह पैसे चुरा लिए। दरअसल उसे एक फोन आया जिसमें उसे उसकी फीस एक बैंक अकाउंट में डालने के लिए कहा गया। फोन करने वाले ने खुद को शिक्षा मंत्रालय का व्‍यक्ति बताया था। उसने यह भी कहा कि शु को 295 पाउंड का ग्रांट मिला है।

शु को लगा कि यही नियम होगा और उसने सारे पैसे अकाउंट में डाल दिए। लेकिन जल्‍द ही उन्‍हें पता लगा कि उन्‍होंने जो पैसे फीस के लिए डाले हैं वो असल में उनसे धोखा देकर लूट लिए गए हैं तो पूरा परिवार टूट गया। शु इस सदमे से बेहोश हो गई और उसे अस्‍पताल ले जाया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी बाद में दो दिनों तक चले इलाज के बावजूद हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना के बाद शहर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन कहा जा रहा है कि यह काफी मुश्किल होगा कि आरोपियों को पकड़ा जा सके। शु के पिता के अनुसार उन्‍हें उम्‍मीद थी कि पुलिस आरोपियों को पकड़ पाएंगी ताकि उनकी बेटी को न्‍याय मिले।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.