पत्रकारों के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 08:25:39 AM
donald trump will not join dinner with Journalists

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस वर्ष राष्ट्रपति के सम्मान में व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप का यह फैसला कुछ मीडिया संस्थानों और व्हाइट हाउस के बीच खराब होते रिश्तों के मद्देनजर के बाद आया है।

व्हाइट हाउस ने बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन समेत कई प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को ट्रंप के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर की प्रेसवार्ता में शामिल नहीं होने दिया था। 

ट्रंप ने ट््वीट कर कहा, इस वर्ष व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज में में शामिल नहीं हो पाऊंगा। उस शानदार शाम के लिए आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो रात्रिभोज में शिरकत नहीं करेंगे। इससे पहले रोनाल्ड रीगन ने 1981 में इस रात्रिभोज में भाग नहीं लिया था। 

वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के समूह ने कहा है कि ट्रंप की अनुपस्थिति के बावजूद वे 29 अप्रैल को होने वाले इस रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट््स एसोसिएशन लगभग सौ सालों से हर साल राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करती रही है और राष्ट्रपति इसमें शामिल होते आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार फर्जी खबरों को लेकर मीडिया की आलोचना करते रहे हैं। ट्रंप ने मीडिया के एक हिस्से को अमेरिकी लोगों का दुश्मन भी बताया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.