ट्रंप ने अपने पूर्व प्रतिद्वंदी कारसन को आवास मंत्री चुना

Samachar Jagat | Monday, 05 Dec 2016 09:46:59 PM
Donald Trump chooses former campaign rival Ben Carson as housing Secretary

वाशिंगटन। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शुरुआती प्रतिद्वंद्वी और प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. बेन कारसन को आवास एवं शहरी विकास मंत्री नामित कर कैबिनेट में अफ्रीकी मूल के प्रथम अमेरिकी की नियुक्ति की है।

ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की, ‘‘मैं डॉ बेन कारसन को अमेरिकी आवास एवं शहरी विभाग का अगला मंत्री नामित कर रोमांचित हूं। बेन कारसन काफी प्रतिभावान हैं और वह समुदायों तथा उन समुदायों के अंदर परिवारों को मजबूत करने की मजबूत भावना रखते हैं।’’

कारसन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रहे ऐसे पहले व्यक्ति भी हैं जिन्हें ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में जगह दी है।

उन्होंने बताया, ‘‘वह एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं और कभी हार नहीं मानते।’’

राष्ट्रपति चुनाव के प्राइमरी के दौरान कारसन ने ट्रंप का समर्थन किया था।

वहीं, कारसन ने कहा, ‘‘ट्रंप प्रशासन में अपने देश की सेवा करने का अवसर स्वीकार कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

गौरतलब है कि कारसन का जन्म 1951 में मिशिगन के डेट्राइट में हुआ था। उनकी मां को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाई थी लेकिन उन्होंने अपनी संतान को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।

साल 2001 में सीएनएन और टाइम पत्रिका ने कारसन को राष्ट्र के 20 प्रथम चिकित्सक और वैज्ञानिकों की सूची में जगह दी थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.