धर्म गुरू दलाई लामा को असम दौरे से पहले उल्फा ने दी धमकी, चीन के खिलाफ कुछ भी ना बोले

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 12:20:38 PM
Dharma Guru Dalai Lama to give threat to ULFA before Assam tour, Do not say anything against China

धर्मगुरु दलाई लामा अप्रेल में असम का दौरा करने वाले हैं और इससे पहले उल्फा की ओर से दलाई लामा को धमकी दी गई है। 

उल्फा ने दलाई लामा को धमकी देते हुए कहा है कि असम की जमीन से दलाई लामा चीन के खिलाफ कुछ भी बोलने की हिमाकत न दिखाए। 

इंटेलीजेंस ब्यूरों के अधिकारियों ने भी चेतावनी दी है कि दलाई लामा के दौरे पर कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। दलाई लामा एक अप्रैल से सात अप्रैल तक असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

चीन की तरफ से पहले ही इस दौरे को लेकर विरोध जताया जा चुका है। उल्फा की ओर से दलाई लामा के लिए धमकी आई है। आईबी अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी पर अगर यकीन करें तो यह धमकी चीन की ओर से दी गई है।

उल्फा का नेता परेश बरुआ इस समय चीन में ही कहीं छिपा हुआ है। उल्फा ने एक ओपेन लेटर लिखा है जिसमें दलाई लामा को असम का दौरा न करने की चेतावनी दी गई है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.