अफगानिस्तान में अपनी सैनिक गश्त मामले में चीन ने किया अपना बचाव

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 07:05:04 PM
 china defense on Military patrol in Afghanistan

चीन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अफगानिस्तान में अपनी सैनिक गाड़यों की उपस्थिति और उनकी गश्त की खबरों का खंडन किया। 

चीन ने यह खंडन भारतीय मीडिया की इस रिपोर्ट के बाद किया कि चीन की सुरक्षा सेनाए अफगानिस्तान में गश्त कर रहीं हैं। यह खबर एक टीवी चैनल 'वर्ल्ड इज वन न्यूज’ ने दी थी। चैनल ने कुछ चित्र भी दिए थे जिनके चीनी सुरक्षा सैनिकों के होने की बात कही गयी थी। 

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजून ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान रिपोर्ट का खंडन किया। उन्होंने कहा कि चीन तथा अफगानिस्तान सीमा के कुछ स्थानों पर आतंकवाद के विरूद्ध मिलकर लड़ने में सहयोग कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच द्बिपक्षीय सहयोग का समझौता भी है।
चीन, अमेरिका तथा पाकिस्तान के साथ मिलकर अफगानिस्तान में शांति के प्रयास भी कर रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.