मशहूर नृत्यांगना अरूणिमा ब्रिटिश महारानी के सामने देंगी अपनी प्रस्तुति

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 05:00:01 AM
Celebrated dancer Arunima to perform before British Queen

लंदन। अरूणिमा कुमार ने जब सात साल की उम्र में नृत्य सीखना शुरू किया था तब शायद ही उन्हें यह अनुमान रहा होगा कि उन्हें ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सामने ऐतिहासिक बकिंघम पैलेस की सीढिय़ों पर थिरकने का कभी मौका मिलेगा।

कल अपनी प्रस्तुति पेश करने जा रहीं मशहूर नृत्यांगना और कोरियोग्राफर अरूणिमा ने कहा, ‘‘जब मुझे बकिंघम पैलेस से इस बात का ईमेल मिला कि मैं अपने दल के साथ महारानी के सामने प्रस्तुति दूंगी तो मैं बड़ा रोमांचित हुई। ’’

महारानी भारत की आजादी के 70 साल के उपलक्ष्य में कुछ मशहूर भारतीयों के लिए स्वागत कार्यक्रम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि वर्ष 2017 दोनों देशों के लिए ‘संस्कृति का वर्ष’ होगा।
तीन साल की बच्ची ऐश्वर्या की मंा अरूणिमा महसूस करती हैं कि उनके के लिए बचपन एक बार फिर लौट आया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी महारानी के सामने प्रस्तुति देने के बारे में सोचा था तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह मेरी इच्छा सूची में था। ’’

उन्होंने याद किया, ‘‘मैं हमेशा बड़े सपने देखती थी ओर असंभव करने का सपना देखती थी क्योंकि मैं महसूस करती हूं कि हमारी एक जिंदगी है और जिंदगी को एक मौका दे। वैसे मैं विश्वास नहीं कर पा रही कि यह वाकई हो रहा है। मेरे पिता हमेशा मुझे ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ कहते थे और आज मैं सोचती हूं कि काश वह वहां देखने के लिए होते। ’’

वह कल कुचिपुडी नृत्य पेश करेंगी। अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, बॉलीवुड हस्तियां अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के मौजूद रहने की संभावना है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.