ब्रिटेन में मिले लौहयुग के सबसे पुराने स्वर्ण आभूषण

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 10:48:22 PM
Britain's oldest gold ornaments found in the Iron Age

लंदन। खजाने की तलाश में लगे रहने वाले दो दोस्तों को सचमुच एक दिन खजाना हाथ लगा और उस वक्त उनकी हैरत की इंतहा नहीं रही जब उन्हें बताया गया कि ये देश में लौह युग के अब तक के सबसे पूराने स्वर्ण आभूषण हो सकते हैं।

मार्क हैंबलटन और उसके दोस्त जो कानिया को स्टैफोर्डशायर मूरलैंड्स के खेतों में तीन हार और कंगन मिले और अंदाजा है कि ये 2500 साल पुराने हो सकते हैं। इन्हें ‘लीकफ्रीथ आयरन एज टाक्र्स’ का नाम दिया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ये संभवत यूरोप में ही शायद जर्मनी या फ्रांस में बने हैं। ब्रिटिश म्यूजियम की डा. जूलिया फार्ले ने इसके बारे में कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय महत्व की एक अनूठी खोज है।’’

इन जेवरात को ‘पोर्टेबल ऐंटिक्विटीज स्कीम’ के हवाले कर दिया गया है जो ‘बर्मिंघम म्युजियम्स’ का एक हिस्सा है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.