स्वास्थ्य सेवा में ‘बेहतरीन’ काम कर रही हैं सीमा वर्मा : ट्रंप

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 12:09:43 AM
Border Verma is doing 'excellent' work in healthcare: Trump

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संघीय स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख नियुक्त की गईं भारतीय-अमेरिकी सीमा वर्मा ओबामाकेयर को हटाने में उनकी मदद को लेकर ‘बेहतरीन’ काम कर रही हैं।

व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, ‘‘प्रशासक सीमा वर्मा ओबामाकेयर को हटाने और उसके स्थान पर दूसरी सेवा लाने में हमारे के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।’’ वह स्वास्थ्य सेवा पैनल में महिलाओं पर आयोजित सत्र में बोल रहे थे जिसका आयोजन सीमा वर्मा ने किया था।

हाल ही में सीमा को ‘सेंटर्स फॉर मेडीकेयर एंड मेडीकेड सर्विसेज’ का प्रशासक नियुक्त किया गया। ट्रंप प्रशासन में वह दूसरे सर्वोच्च पद पर आसीन भारतीय अमेरिकी हैं। भारतीय मूल की निक्की हेले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं और उनको कैबिनेट का दर्जा हासिल है। वह पहले दक्षिणी कैरोलिना प्रांत की गवर्नर थीं।

सीमा ने इस सत्र का आयोजन ओबामाकेयर को हटाने के लिए प्रतिनिधि सभा में मतदान की पूर्वसंध्या पर किया। ट्रंप ने इस मतदान को बड़ा मतदान करार दिया। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.