बांग्लादेश कैफे के हमलावरों के ‘आध्यात्मिक नेता’ को गिरफ्तार किया गया

Samachar Jagat | Friday, 03 Mar 2017 10:55:57 PM
Bangladesh cafe attackers 'spiritual leader' arrested

ढाका। बांग्लादेश की पुलिस ने ढाका स्थित एक कैफे में पिछले साल हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार प्रतिबंधित इस्लामवादी समूह के ‘आध्यात्मिक नेता’ को गिरफ्तार किया गया है।

मौलाना अबुल कासिम को बीती रात ढाका में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई के अधिकारियों ने कहा कि कासिम यहां नवगठित ‘जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश’ नियो-जेएमबी का अध्यात्मिक नेता है। इस समूह का झुकाव इस्लामिक स्टेट समूह की तरफ माना जाता है। 

इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कासिम जयपुरहाट में एक मदरसे में पढ़ाता था।’’ इस्लाम ने कहा कि नियो-जेएमबी ने कासिम को भर्ती किया था ताकि वह अपने सदस्यों को चरमपंथी बनने के लिए बरगला सके।

कासिम की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब ढाका कैफे हमले के लिए हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में मारा गया। पिछले साल एक जुलाई को ढाका के होली आर्टिसन रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में एक भारतीय लडक़ी सहित 22 लोग मारे गए थे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.