सिलहट की इमारत में चार चरमपंथी ढेर

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Mar 2017 06:00:07 AM
Bangladesh army kills 4 militants inside Sylhet building

ढाका। बांग्लादेश की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने सिलहट जिले में एक इमारत में मौजूद सभी चार इस्लामवादी चरमपंथियों को मार गिराया है। इनमें एक महिला चरमपंथी शामिल है।

मौका-ए-वारदात को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने के लिए सेना ने ‘ऑपरेशन ट्विलाइट’ चलाया है।

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद फखरूल अहसन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने इमारत के भीतर से चार शव बरामद किए गए हैं। इन सबके पास आत्मघाती बेल्ट थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक महिला सहित चार चरमपंथी इमारत के भीतर हैं...इसलिए हम यह मान रहे हैं कि इमारत में अब कोई जिंदा चरमपंथी नहीं है।’’

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन ट्विलाइट’ अभी खत्म नहीं हुआ है।

अहसन के अनुसार सेना अब इसकी योजना बना रही है कि इमारत के भीतर से शवों को बाहर कैसे लाया जाए।

इससे पहले दिन में सेना के अभियान के दौरान पांच मंजिला इमारत में आग लग गई थी। अग्निशमन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और 20 मिनट के भीतर आग पर काबू किया।

सेना ने दोपहर के समय मेगाफोन का इस्तेमाल करते हुए चरमपंथियों से समर्पण करने के लिए कहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘‘हमने गोलियों और विस्फोट की आवाज सुनी।’’

इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पुलिस ने इस स्थान के दो किलोमीटर के दायरे में लोगों के आनेजाने पर रोक लगा दी।

राजधानी ढाका से 236 किलोमीटर के फासले पर स्थित इस शहर में चार दिन तक चले अभियान के दौरान चार चरमपंथियों सहित कुल 10 लोग मारे गए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.