बगदादी ने इराक में मानी अपनी हार, लड़ाकों से कहा लौट जाए अपने देश

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 11:59:58 AM
Baghdadi admitted his defeat in Iraq, said fighters should return to their homeland

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी अब तक कई देशों के लिए खतरा बन चुका था, लेकिन अब बगदादी ने इराक में अपनी हार मान ली है।

खबरों की मानें तो बगदादी ने कहा है कि अरब के बाहर से आए लड़ाके या तो अपने देश लौट जाएं या खुद को उड़ा लें। बगदादी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इराकी सेना ने आईएस के आखिरी गढ़ मोसुल में आतंकी संगठन के खिलाफ पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है।

इराकी प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि बगदादी ने मोसुला में आतंकियों को संभालने वाले आईएस कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया है।

बगदादी ने अरब के बाहर से आए लड़ाकों को जन्नत में 72 हूरों मिलने का वादा करते हुए उसने अपने देश लौट जाने या खुद को विस्फोट कर उड़ा लेने का आदेश जारी कर दिया है।

लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की बगदादी इस समय इराकी सेना से घिरे हुए इलाके में ही फंसा है या कहीं और है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.