बांग्लादेश में कैथोलिक चर्च के गार्ड पर हमला

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 05:56:33 AM
Attack of the Catholic Church guard in Bangladesh

ढाका। बांग्लादेश में एक कैथोलिक चर्च की सुरक्षा में तैनात 65 साल के ईसाई गार्ड पर युवाओं के एक समूह ने धारदार हथियारों से आज हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि ढाका से करीब 175 किलोमीटर दूर पाबना जिले के मथुरापुर में सेंंट रीटा चर्च के गार्ड गिल्बर्ट कोस्टा पर सुबह युवाओं ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह चर्च की रखवाली कर रहा था। पुलिस को शक है कि यह हमला पारिवारिक रंजिश के चलते हुआ है।

चर्च की प्रबंधन समिति के सदस्य मार्टिन डोमिनिक रोजारियो ने बताया, ‘‘करीब चार बजे सुबह कुछ लोग चर्च में आये और उसकी चाभी मांगी। जब गिल्बर्ट ने चाभी देने से मना कर दिया तो उन्होंने धारदार हथियारों से उसपर हमला करना शुरू कर दिया।’’

रोजारियो ने बताया कि जैसे ही स्थानीय दुकानदार गिल्बर्ट को बचाने के लिए आये, हमलावर मौके से फरार हो गये। कोस्टा को पाबना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डेली स्टार अखबार ने चाटमोहर पुलिस थाना प्रभारी अहसान हबीब के हवाले से कहा, ‘‘हमले के बाद हमने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हमें संदेह है कि पिछली दुश्मनी के चलते यह हमला किया गया।’’ उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की जानकारी मिलेगी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.