अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटे अमेरिकी, रूसी और जापानी

Samachar Jagat | Sunday, 30 Oct 2016 12:40:44 PM
Americans returned from the International Space Station, Russian and Japanese

अस्ताना (कजाकिस्तान)। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में 115 दिन गुजारने के बाद तीन अंतरिक्षयात्री आज सुरक्षित रूप से कजाकिस्तान में उतरे। रूसी मिशन कंट्रोल ने नासा की अंतरिक्षयात्री केट रूबिन्स, रॉसकॉसमॉस रूस के अनातोली इवानिशिन और जापानी एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के तकुया ओनिशी के धरती पर उतरने की पुष्टि की।

तीनों अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तडक़े तीन बजकर 58 मिनट पर धरती पर उतरे। तीनों ठंड की दशाओं के बीच कजाकिस्तान के झेककजगन के दक्षिणपूर्व में उतरे। रूसी मिशन कंंट्रोल ने कहा, ‘‘वे उतर गए।’’ वहीं नासा टीवी के उद्घोषकों ने कहा कि सोयुज यान सही तरह से नीचे उतरा। तीनों अंतरिक्षयात्री दो हफ्ते की देरी के बाद वापस लौटे क्योंकि रूसी अंतरिक्ष अधिकारियों ने संशोधित सोयुज एमएस-01 यान को लेकर और सॉफ्टवेयर परीक्षण किए।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.