अमेरिका को ऐसी जगह बनाएंगे,जहां महिलाएं तरक्की कर सकें : डोनाल्ड ट्रंप

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2017 12:13:01 PM
America will make such a place where women can grow: Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली और सीमा वर्मा सहित अपनी सभी महिला सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें और उन्नति कर सकें जैसे ‘‘पहले कभी नहीं’’ हुई हो।

महिला सशक्तिकरण पर व्हाइट हाउस पैनल चर्चा में, ट्रंप ने कहा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत हेली (45) वर्षीय एक कड़ी प्रतिद्वंदी हैं अपना काम ‘‘बहुत अच्छी तरह से’’ कर रही हैं। ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में  एक प्रमुख पद पर आसीन सीमा वर्मा और राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में मौजूद रहीं।

ट्रंप ने कहा कि मेरा मंत्रिमंडल असाधारण महिला नेताओं से भरा है। इनमें लंबे वक्त से मेरी दोस्त रहीं लिंडा मैकमोहन ने व्यवसाय के क्षेत्र में  अविश्वसनीय काम किया है। इन महिलाओं में सीमा वर्मा, मंत्री बेट्सी डेवोस और दक्षिण कैरोलिना से मेरी अच्छी दोस्त निक्की हेली शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा प्रशासन प्रत्येक दिन हमारे देश को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें, सफल हो सकें और उन्नति कर सकें जैसा पहले कभी नहीं की हो। इसमें वह लड़ाई भी शामिल है।

जिसमें यह सुनिश्ति करने की कोशिश की जाएगी कि सभी माताओं और सभी परिवारों को किफायती चाइल्ड केयर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका में हर एक बेटी एक ऐसे देश में बड़ी हो जहां वह खुद पर विश्वास कर सके, भविष्य में  विश्वास कर सकें, अपने दिल की सुन सके और अपने सपनों को पूरा कर सकें।



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.