अहमदीनेजाद ने ट्रंप को खुला पत्र लिखा

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 03:16:36 AM
Ahmadinejad Writes Open Letter to Trump

तेहरान। ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था की ट्रंप द्वारा आलोचना किए जाने की तारीफ की है, लेकिन वीजा प्रतिबंध और महिलाओं के प्रति उनके रूख का मुद्दा भी उठाया है।

अहमदीनेजाद ने अपनी वेबसाइट पर आज अंग्रेजी और फारसी भाषा में लिखा यह खुला पत्र प्रकाशित किया है।

इस पत्र में पूर्व ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महामहिम ट्रंप आपने अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था और चुनावी ढांचे को भ्रष्ट एवं जनविरोधी करार देते हुए सही ढंग से आलोचना की है।’’
अहमदीनेजाद ने यह भी कहा कि ट्रंप को पश्चिम एशिया में अमेरिकी दखल को खत्म करना चाहिए और अतीत के प्रशासनों वाला ‘अहंकार’ त्यागना चाहिए।
उन्होंने ईरान सहित सात मुस्लिम बहुल देशों पर ट्रंप के वीजा प्रतिबंध का मुद्दा भी उठाया है।

अहमदीनेजाद ने महिलाओं के प्रति व्यवहार को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति को एक तरह की नसीहत दी।

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास में विद्यमान महान लोगों ने महिलाओं का बहुत सम्मान किया और उपर वाले द्वारा दी गई उनकी क्षमताओं को भी स्वीकारा।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.