आतंकी संगठनों के खतरे से निपटे अफगानिस्तान: UN

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 03:38:50 PM
Afghanistan should face Terrorist Organizations dangers says UN

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर अफगानिस्तान से कहा है कि वह तालिबान, अलकायदा, आईएसआईएस से संबद्ध और दूसरे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी संगठनों से होने वाले ‘खतरे’ से निपटे जो उसकी सुरक्षा और स्थायित्व के लिए खतरा हैं। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को सर्वसम्मत से इस प्रस्ताव को पारित किया जिसमें अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन को 17 मार्च 2018 तक बढ़ाने की बात कही गई और साथ ही देश में आईएसआईएस से जुड़े संगठनों की मौजूदगी और बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता जाहिर की गई।
 
परिषद के सदस्यों ने अफगान सरकार और खास तौर पर अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज के प्रति समर्थन को दोहराया ओर कहा, कि वो उनके देश को सुरक्षित बनाने और आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ के खिलाफ उनकी जंग में उनके साथ हैं।  परिषद ने अफगान सरकार का आह्वान किया कि वो अंतरराष्ट्रीय सहायता से तालिबान, अलकायदा, आईएसआईएस से संबद्ध संगठनों और दूसरे आतंकी समूहों के खिलाफ अपनी जंग जारी रखे। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.