'शिया मस्जिद पर फिदाईन हमले में 28 लोगों की मौत'

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 03:56:11 AM
Afghan official: Suicide bomber kills 28 in a Shiite mosque

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में फिदायीन हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। लोक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हादसे में कम से कम 45 लोग जख्मी हुए।

काबुल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के प्रमुख फरदोन औबैदी ने बताया कि पश्चिमी काबुल में बकिर उल उलूम मस्जिद के भीतर हमलावर पहुंचा और उसने अपने कपड़ों में बांधे विस्फोटक के जरिए विस्फोट किया।

विस्फोट उस जगह हुआ, जहां पैगंबर मोहम्मद के नवासे और कर्बला, इराक में जान कुर्बान करने वाले इमाम हुसैन की याद में शोक मनाने के लिए दो मंजिला भवन के पहले तल पर शिया श्रद्धालु जमा थे।

धमाके में मामूली रूप से घायल एवाज अली 50 ने बताया, ‘‘मैं मस्जिद के भीतर था तभी अचानक विस्फोट हुआ और अंधेरा छा गया।’’

हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट ग्रुप सुन्नी आतंकी कट्टरपंथी समूह शियाओं को कमतर मानता है और आए दिन शिया मस्जिदों और मजलिसों पर हमला करता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.