केन्या में हमले में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 05:40:01 AM
A British citizen killed in the attack in Kenya

नैरोबी। उत्तरी केन्या में लैकीपिआ क्षेत्र में सशस्त्र चरवाहों के हमले में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गयी। 

मारे गये व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि मृतक ब्रिटिश घुड़सवार सेना में काम करता था। स्थानीय नेताओं ने इस तरह के हमलों को लेकर राजनीति शुरू कर दी है और भहसा के लिये सरकार को जिम्मेदार माना है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी केन्या में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में अपने पशुओं के लिये चारे की तलाश में लगे चरवाहे दूसरे के खेतों में घुस जाते हैं और इस तरह की भहसात्मक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। हाल ही में हुए हमलों में करीब दर्जन भर लोगों की हत्या की जा चुकी है।

इस हमले में मारे गये ब्रिटिश नागरिक की पहचान त्रिस्टान वूरस्पुये के रूप में हुयी है। मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि चरवाहों ने उसे जलाकर मार डाला। केन्या में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से हालांकि इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.