तुर्की में पुलिस भवन के नजदीक विस्फोट में 20 घायल

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 02:05:06 PM
20 injured in blast near a police building in Turkey

दियारबाकिर। तुर्की के दक्षिण शहर दियारबाकिर में आज तडक़े एक पुलिस इमारत के बाहर हुये एक विस्फोट में करीब 20 लोग घायल हो गये। दियारबाकिर देश के कुर्दिश अल्पसंख्यकों का एक केन्द्र है। 

ट्रंप ने अपने परिवार के सदस्यों एवं पार्टी सहयोगियों को चुनाव प्रचार मुहिम में उतारा

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुर्द समुदाय के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुये देश के मुख्य कुर्दिश पार्टी समर्थक दो सह-नेताओं और कई अन्य सांसदों को हिरासत में लिये जाने के कुछ घंटों के बाद यह विस्फोट हुआ। एक संवाददाता ने बताया कि विस्फोट स्थल पर कई एम्बुलेंस रवाना की गईं हालांकि घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। 

‘द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे भारत-नेपाल’

विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर मील दूर तक सुनी गयी और विस्फोट स्थल पर काफी धुंआ उठते हुये देखा गया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गयी जिसमें 20 लोग घायल हो गये जिसमें से दो की हालत गंभीर है।                -एजेंसी

 

Read More:

पासपोर्ट, लाइसेंस बनवाने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क

जानिये - लौकी के जुस के यह सेहतमंद फायदे

इस गांव में इंसानो से ज्यादा दिखते है गुड्डे गुड़िया 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.