चीन में खदान में फंसे 17 खनिक मृत पाए गए

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 02:14:38 PM
17 miners trapped in quarries were found dead in China

बीजिंग। उत्तर-पूर्वी चीन की एक कोयला खदान में गत सप्ताह फंसे 17 कामगार मृत पाए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि नौ मार्च को हेइलोंगजियांग प्रांत में खदान हादसे के बाद वहां फंस गए 17 खनिकों के शव मिले हैं।

कामगारों को लेकर जा रही लिफ्ट के अचानक गिर जाने की वजह से ये हादसा हुआ। लिफ्ट के बिजली के तार में अचानक आग लग गई। यह हादसा लोंगमे माइनिंग होल्डिंग ग्रुप के शुआंग्यशन शाखा की डोंगरोंग सेकंड माइन में हुआ।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुल 256 श्रमिकों को बचाया गया है। बचाए गए एक कामगार ने बताया कि दुर्घटना के समय मैं अंदर था। मैंने महसूस किया कि शैफ्ट में धुआं धुआं भर गया। भाषा

सत्ता पर काबिज होने की बीजेपी की भूख लोकतंत्र के लिए खतरा : वाड्रा

अगर आपको भी आता है गुस्सा तो आपके लिए बडे़ काम के हैं ये वास्तुटिप्स

हथेली की रेखा से जाने आपके बेटा होगा या बेटी



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.