नस चढ़ने पर करें ये उपाय, मिलेगी राहत!

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Apr 2017 08:45:00 AM
These measures will be available on the vein, the relief!

इन्टरनेट डेस्क। वैसे नस पर नस चढऩा आम बात है, लेकिन जब कभी शरीर में कहीं भी नस चढ़ती है तो हालात बहुत खराब हो जाती है।

अगर सोते समय पैर की नस चढ़ जाए तो अचानक से व्यक्ति घबराकर उठ जाता है। उसके कोई उपाय नहीं सूझता है। आपको बताये कि नस चढ़ने पर क्या किया जाए जिससे की राहत महसूस हो।

अगर आप की नस चढ़े तो जिस भाग में नस चढ़ी हो उसके विपरीत भाग के कान के नीचे की भाग को उंगली से दबाते हुए 10 सेकेंड तक प्रेस करें। आपको राहत महसूस होगी। 

नस चढ़ने के समय अगर आप थोड़ा सा नमक हथेली पर लेकर उसे चाटे उससे भी नस उतर जाती है। नमक सभी के घर में आसानी से पाया जाता है।

इसके अलावा नस चढ़ने पर केला भी खाया जा सकता है क्योंकि कई बार पोटैशियम की कमी के चलते भी नस पर नस चढ़ जाती है, ऐसे में एक केला खाने से पोटैशियम के स्तर में वृद्धि होती है और नस उतर जाती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.