इन नायाब तरीकों से दूर करे आंखो की थकान

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 12:39:29 PM
These innovative ways to remove eye fatigue

काम चाहें ऑफिस का हो या फिर घर का क्षमता से अधिक काम करनें से थकान का होना लाजमी है। इस थकान से आप कुछ समय का आराम लेकर थकान को दूर कर सकते है। लेकिन वहीं बात करें आंखो की तो उसे तो सबसे ज्यादा आराम की जरुरत होती है। क्योंकि उसे तो सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है। वर्क लोड, नींद पूरी ना होना जैसे कई ऐसे कारण है जो आंखों की थकावट को बयां करते है।

आइए आज हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसे तरीके जिससे आप आंखो की थकान को कर सकते है दूर।

लॉ ब्लडप्रेशर होने पर तुरंत करें ये काम

- अगर आंखों में थकान महसूस हो रही है या फिर आंखे थकी-थकी सी लग रही है तो इसे छुपाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आप अपनी आईब्रो को पेंसिल के साथ भरें।

- खीरा भी ऐसे समय में काफी फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे को स्लाइस के रूप में काट लें इससे आंखों की थकान दूर की जा सकती हैं।

स्तनों के दर्द को इस घरेलु उपाय से करे दूर

- आईशैडो भी इस काम के लिए असरकारक है इसके इस्तेमाल से भी आपकी आंखे नाॅर्मल सी दिखने लगेंगी। इसके लिए कुछ खास तरह से आई शैडो लगाएं।

 तो क्या इन कारणों से महिलाएं करती है संभोग?

अपने पार्टनर को प्यार का अहसास दिलाने के लिए आज़माए 'Kiss' के ये असरदार तरीके

रिश्तों में न आने दे इनसिक्योरिटी वरना...



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.