जानिए आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है बेल का शर्बत

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 11:22:54 AM
Know how much is beneficial for your health sorbet Bell

बेल का शर्बत सिर्फ स्वाद और गर्मी से राहत के लिए ही नहीं बल्कि कई तरीके से सेहत का भी यह ख्याल रखता है। इसमें अतिसार नाशक गुण होता है। यह भूख को बढ़ाने में पाचक का काम करता है। पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और पेट को भी साफ रखता है। 

आयुर्वेद के जानकार पवन कुमार वर्मा बताते हैं कि यह कम ही लोग जानते होंगे कि पके बेल खाने की अपेक्षा कच्चे बेल को पकाकर खाना ज्यादा फायदेमंद है।

क्या हो मात्रा
चूर्ण- 2 से 4 ग्राम पानी के साथ।
क्वाथ-15 से 20 मिलीलीटर

क्या हैं फायदे
बेल के पेड़ के जड़ को पीसकर पीने से स्नायुतंत्र ठीक रहता है।
उल्टी होने पर बेल के पेड़ के मूल को पीसकर पीना चाहिए। इससे वह ठीक हो जाएगा। बेल के फूल को पीसकर पीने से डायरिया या उल्टी ठीक हो जाएगी। बेल आम रूप से डायरिया, दस्त, मधुमेह, जॉंडिस, ज्वर में काफी काम करता है।

पका हुआ बेल बवासीर और कब्ज में काफी फायदा करता है।
कलेजे में जलन के इलाज में भी पका बेल राम बाण है।

हृदय और नींद नहीं आने की समस्या पर भी बेल के जड़ को पीसकर पीना चाहिए।
 विषैले जन्तु के काटने पर बेल के जड़ को पीस कर उसके लेप से फायदा मिलता है। चावल के माड़ में जड़ को पीसकर उबाललें और चीनी मिलाकर इसे पीने से बच्चों को बुखार से राहत मिलती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.