दिन में कितनी बार दूध पीना चाहिए

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 09:24:47 AM
How many times a day should you drink milk

शरीर को कैल्शियम की काफी आवश्यकता होती है जिसमें से दूध उसका एक सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है। लेकिन कई लोग मोटे होने के डर से दूध नहीं पीते। 
1 गिलास दूध में आपको 300 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिल सकता है जो आपकी कैल्शियम की रोजाना कि आवश्यकता को पूरा कर सकता है। दूध में इतना ज्यादा पोषण मौजूद होता है जितना कि जूस और किसी स्पोर्ट ड्रिंक में भी नहीं होता।

कैल्शियम की जरूरत को पूरा करने के लिए कितना दूध पीना चाहिये?
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ अग्रीकल्चर के अनुसार 9 साल की उम्र तक के बच्चों तथा बड़ों को हर दिन लगभग 3 गिलास तक दूध पीना चाहिये। 1 गिलास में लगभग 250 दूध होना चाहिये। तो अगर आप रोजाना तीन गिलास पियेंगे तो (250ml * 3 = 750ml ) दूध हर दिन हो जाएगा। रोजाना तीन या चार गिलास दूध पीने से आपकी रोजाना की कैल्शियम की जरुरत पूरी हो जाएगी।


1 गिलास दूध में आपको कितना स्वास्थ्य लाभ मिलेगा? 
1 कप दूध में रोजान के जरुरत भर के लिये 30' तक कैल्शियम मिल जाता है। साथ ही इसमें 25' तक विटामिन डी, 24' विटामिन बी, 20' फॉस्फोरस और 11' पोटैशियम होता है।

आप इसे कभी भी पी सकते हैं :)
1 गिलास दूध में कितनी कैलोरीज होती हैं? 
भैंस के 250ml गिलास में 242 कैलोरीज 
गाय के 250ml गिलास में 151 कैलोरीज 
स्किम मिल्क के 250ml गिलास में 108 कैलोरीज
फ्लेवर्ड मिल्क अच्छा है या बुरा 
बाजार में मिलने वाला फ्लेवर्ड मिल्क डेर सारी शक्कर से भरी होती है जो कि हानिकारक होता है। इसके बजाए आप वे प्रोटीन शेक या नेचुरल फ्रूट स्मूदी पी सकते हैं।

कैसे बढ़ाएं दूध का सेवन 
दिन की शुरुआत दूध और वे प्रोटीन से करें।  
दूध को स्नैक के तौर पर लें। 

आप दूध के स्नैक के तौर पर भी पी सकते हैं।  
वर्कआउट करने के बाद दूध पिया जा सकता है।  
रात को सोने से पहले दूध पियें।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.