अगर पथरी से खुद को बचाना चाहते है, तो इन चिज़ों के सेवन से बचें

Samachar Jagat | Saturday, 05 Nov 2016 01:03:06 PM
foods to avoid stones in kidney

नई दिल्ली। लोग अक्सर जानते हुए भी कई चीज़े ऐसी खा लेते है जो कि आपके शरीर में रोगों को न्योता देती हैं। ये कुछ ऐसी ही चीजों की लिस्ट है जिसे कम खाएंगे तो पथरी से बचे रहेंगे।

Read also: वजन घटाने के लिए सोने से पहले जरूर करें यह 6 काम

ऐसे कई शोध हुए जिन्होनें यह साबित किया है कि शिमला मिर्च में ऑक्सलेट के क्रिस्ट्ल्स पाए जाते हैं जो कैल्शियम में जाकर मिल जाते हैं। जिससे कैल्शियम ऑक्सलेट के ‌क्रिस्टल बनते हैं। और यही बाद में पथरी का रूप ले लेता है। द हेल्थ् साइट के मुताबिक शिमला मिर्च कम खाएं तो पथरी से बचे रहेंगे।

ऑक्सलेट काफी मात्रा में टमाटर में पाई जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि टमाटर का इस्तेमाल करते समय उसके बीजों को निकाल दें।

Read also: पैरों में छाले पडऩे पर ऐसे करें ठीक

अगर आपको पहले से पथरी है या पेट के कई रोगों से परेशान रहते हैं, तो ऑक्सलेट से भरपूर चॉकलेट को कम से कम खाएं।

नमकीन चीजों को भी कम से कम सेवन करें।

पथरी से पीड़ित लोग चाय कम पिएं तो बेहतर होगा।

सीफूड कम से कम खाएं। सीफूड में भारी मात्रा में प्यरीन्स होता है। इसके सेवन से यूरिक एसिड ज्यादा बनता है। इसी यूरिक एसिड से स्टोन बनने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

Read more:

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में 

ताली बजाये और रोगों से छुटाकारा पाए 

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.