देश में प्रतिवर्ष ह्रदय रोग से होती है बारह लाख लोगों की मौत: आमेटा

Samachar Jagat | Saturday, 15 Apr 2017 11:11:17 AM
12 lakh deaths per year from heart disease in the country

उदयपुर। देश में प्रतिवर्ष ह्रदय रोग से बारह लाख लोगों की मौत हो जाती है, राजस्थान के उदयपुर में ह्रदय रोग की रोकथाम विषय पर आयेजित कार्यक्रम में प्रसिद्व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक आमेटा ने कहा कि तनाव से दूर रहकर न केवल ह्रदय रोग वरन् अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते है।

त्रिफला खाने के फायदे

उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष बारह लाख मौतें सिर्फ ह्रदय रोग से होती हैं जिसमें जागरूकता से कमी लाई जा सकती है। डॉ. आमेटा ने कहा कि ह्रदय रोग को खाने एवं बॉडी से नियंत्रित कर सकते है। ह्रदय रोग का कारण कोलेस्ट्रोल, मोटापा, धूम्रपान, शराब है। ह्रदय रोग का मुख्य कारण करीब अस्सी प्रतिशत मधुमेह रोग का होना है।

नियमित मंत्रों का जाप करिए और रहिए स्वस्थ

उन्होंने बताया कि तेल एवं नमक शरीर की आवश्यकतानुसार लेना चाहिए। सब्जी में ऊपर से नमक डालने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जो खाते है वह कार्बोहाईडेड, वसा एवं प्रोटीन में तब्दील होता है।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

 

प्रोटीन और टेस्ट से भरी ओट्स टिक्कीदिल के लिए ये हो सकती है खतरे की बात
गंभीर बीमारियों से जूझ रहा बचपन, WHO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.