अपनी राय रखने वाले व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए : हंसल मेहता

Samachar Jagat | Sunday, 16 Apr 2017 02:32:02 PM
The person who holds his opinion should be respected

नई दिल्ली। फिल्मकार हंसल मेहता ने अपनी फिल्म ‘सिमरन’ की अभिनेत्री कंगना रनौत के बेबाक और दमदार स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेत्री की तरह अपनी राय रखने वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए।

27 साल बाद मंच पर आईं चित्रा सिंह लेकिन गा न सकीं

मेहता ने कहा कि कंगना का बेतकल्लुफ व्यक्तित्व फिल्म उद्योग में कई लोगों को रास नहीं आ सकता है, लेकिन वह मेहता उन लोगों में से नहीं है। ‘अलीगढ़’ के निर्देशक ने कहा कि 30 वर्षीय अभिनेत्री से डरने के बजाय किसी को भी निश्चित तौर पर अभिनेत्री की खूबियों के लिये उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि वह बहुत अधिक हठी हैं, बल्कि मेरा मानना है कि अपनी राय रखने वाले व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए। आखिर कितने लोगों के पास दमदार राय होती है और इनमें से कितने लोग सही बात करते हैं?’’

अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर फिल्म बनायेंगे मणिरत्नम

मेहता ने से कहा, ‘‘वह उन लोगों में से हैं जो बहुत अधिक फोकस्ड, बेहद प्रतिभावान होते हैं। आपको किसी व्यक्ति से डरने के बजाय उसके गुणों के लिये उसे प्रोत्साहित करना चाहिए।’’

कंगना के सह कलाकारों और सहयोगियों ने इससे पहले शिकायत की थी कि अभिनेत्री एक जटिल शख्सियत हैं और उनके साथ काम करना मुश्किल है। ‘सिमरन’ में कंगना के साथ सोहम शाह भी हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।-भाषा

'संजू बाबा' फिर एक बार खा सकते है जेल की हवा, मुंबई अदालत ने जारी किया गैर जमानती वॉरंट

b'day special : ऐसे तय किया लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड तक का सफर

तीन सुपरस्टारों के साथ ‘महाभारत’ बनाएंगे राजामौली



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.