फिल्मकारों के प्रति सरकार का रवैया विनाशकारी: अडूर गोपालकृष्णन

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 07:41:47 AM
The government's attitude towards filmmakers devastating said Adoor Gopalakrishnan

मुंबई। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अडूर गोपालकृष्णन ने आज आरोप लगाया कि फिल्मकारों के प्रति सरकार का रवैया ‘विनाशकारी है, सहयोगी नहीं है’।

गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘फिल्मकारों के प्रति सरकार का रवैया विनाशकारी है और सहयोगात्मक नहीं है। मैंने उन सरकारी अधिकारियों के चेहरे पर आनंद देखा है जो जानते हैं कि वे हमारे रचनात्मक कार्यों को बर्बाद कर रहे हैं।’’

केरल मूल के फिल्मकार यहां नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स एनसीपीए में आयोजित ‘गेटवे लिटफेस्ट’ में ‘बॉलीवुड इज नॉट इंडियन सिनेमा’ विषय पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय भाषा की श्रेणी में ‘दूरदर्शन’ पर विभिन्न भाषाओं की फिल्म दिखाने की परंपरा थी। मैंने इसका नाम बदलने का प्रयास किया लेकिन सरकार इसके प्रति अत्यंत अनिच्छुक रही। अंतत यह परंपरा ही बंद हो गयी।’’            एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.