सोनू सूद को देश की सुरक्षा व्यवस्था से है ये शिकायत !

Samachar Jagat | Wednesday, 09 Nov 2016 01:57:46 PM
Sonu Sood have complaint that the country security system

मुंबई। कन्नड़ सिनेमा के दो स्टंटमेन के दुर्घटनावश हुए एक हादसे में निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बालीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि भारत में अभिनेताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के पर्याप्त इंतजाम मौजूद नहीं है। 

अभिनेता उदय और अनिल सोमवार को एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग करते समय बह गए थे। फिल्म के एक दृश्य के लिए उन्हें बेंगलुरू से 35 किमी पश्चिम में थिप्पगोंदानाहल्ली रिजरवोइर में छलांग लगानी थी।

इस हॉलीवुड एक्टर से इंस्पायर है ऋचा चड्ढा, जाने क्यों !

एक मोटरबोट नदी के किनारे उन्हें पानी से बाहर निकालने के लिए खड़ी थी पर, आखिरी समय पर उत्पन्न हुई मुश्किलों के कारण यह दुर्घटना हुई।सोनू ने कहा कि वह खुद ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें कास्ट और क्रू को सुरक्षा नेट मुहैया नहीं करवाए गए।

उन्होंने कहा, ''मुझे काफी दुख है। मैंने वीडियो देखी है। यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है और मुझे विश्वास नहीं होता कि दो स्टंटमेन पानी में कूद रहे थे और वे कह रहे थे कि उन्हें तैरना नहीं आता। उनके पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे।''

Amazing : जैकलीन ने एब्डोमिनल प्लैंक में बनाया विश्व रिकार्ड

अभिनेता ने पत्रकारों से कहा, ''हम बहुत सी फिल्में करते हैं...यहां तक कि मैंने स्वयं यह अनुभव किया है कि कई बार हम ऐसे स्टंट करते हैं, जिनमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते।''

भारत-चीन सह-प्रोडक्शन फिल्म 'कुंग फू योगा' का उदाहरण देते हुए सोनू ने कहा कि शूटिंग के समय ऐसा एक भी दिन नहीं होता था, जब एक एंबुलेंस और डाक्टर सेट पर मौजूद न हो और उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है जब भारत में भी सुरक्षा के इन उपायों को अपनाया जाना चाहिए।'

 

एजेंसी 

ये भी पढ़ें

महिलाएं सेक्स करने से पहले ऐसी कौनसी तैयारियां करती हैं, जाने ?

वैक्सिंग करवाने से पहले रखें इन चीजों का ध्यान

मुंह से बदबू न आती हो और भी ऐसी बाते है जो महिलाएं अपने पुरुष साथी से चाहती हैं, जाने ?



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.