आखिर क्या वजह थी की ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से चाय पर चर्चा की थी

Samachar Jagat | Monday, 16 Jan 2017 11:49:40 AM
rishi kapoor met with underworld don daudh ibrahim

नई दिल्ली। जाबाज़ अभिनेताओ में से एक बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर बहुत चर्चा में होने के साथ विवादो में घिरते जा रहे हैं। ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड' को लेकर ऋषि कपूर की जिंदजी के कई ऐसे पहलु उजागर हुए हैं जिससे पढ़कर हर कोई जवाब मांग रहा हैं। 

दरअसल जिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तलाश में भारत सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रहा हैं वही बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर ने इसी आरोपी के साथ मुलाकात करी थी और उसके साथ चाय पर चर्चा भी करी। यह खुद ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा हैं। 

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा, "फेम ने मुझे कई अच्छे लोगों से कॉन्टेक्ट कराया, तो वहीं कुछ संदिग्ध लोगों से भी मिलवाया। उन लोगों में एक दाऊद इब्राहिम भी था। बात साल 1988 की है। मैं अपने क्लोज फ्रेंड बिट्टू आनंद के साथ दुबई गया था जहां मुझे आशा भोसले और आरडी बर्मन का नाइट प्रोग्राम अटेंड करना था। दाऊद का एक गुर्गे एयरपोर्ट पर रहता था जो उसे वीआईपी लोगों की खबरें देता था। तभी एक अजनबी शख्स ने मेरे पास आकर मुझे फोन दिया और कहा- दाऊद साहब बात करेंगे। ये सब बात 1993 के मुंबई ब्लास्ट से पहले की थी। मुझे नहीं लगता था कि दाऊद भागा हुआ था और ना ही वो उस स्टेट का दुश्मन था। दाऊद ने मेरा स्वागत किया और कहा - किसी भी चीज की जरूरत हो तो बस मुझे बता देना। उसने मुझे अपने घर भी बुलाया। मैं भौंचक्का था।"

हालांकि इसके साथ ही वह बताते हैं कि उन्हें इसमें बुराई नहीं लगी और उन्होंने दाऊद का न्यौता स्वीकार कर लिया। ऋषि ने कहा कि दाऊद सफेद रंग की शानदार इटैलियन ड्रेस में आया और उसने गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया और उनकी यह मुलाकात करीब 4 घंटे तक चली। उसने बहुत-सी चीजों के बारे में बात की। दाऊद ने उन्हें बताया कि उसे फिल्म 'तवायफ' में ऋषि का काम बहुत पसंद आया, क्योंकि उसमें किरदार का नाम दाऊद था।' ऋषि कपूर के मुताबिक, दाऊद ने इस दौरान कहा कि उसने बस छोटी-मोटी चोरियां की हैं, लेकिन कभी किसी को जान से नहीं मारा। हां किसी को मरवाया जरूर है।'

बिग बॉस 10 कंटेस्टेन्ट मोनालिसा बिग बॉस हाउस में करेगी शादी
 

ऋषि ने आगे लिखा, "दाऊद को मेरी फिल्म तवायफ काफी पसंद आई थी जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था - मुझे 'तवायफ' काफी पसंद आई क्योंकि उसमें तुम्हारा नाम दाऊद था। दाऊद का कहना था कि फिल्म के मैंने उनके नाम को महान बना दिया है।"

ऋषि ने किताब में आगे लिखा, "दाऊद से एक बार फिर मेरी मुलाकात साल 1989 में दुबई में हुई। उस दौरान नीतू भी मेरे साथ थीं हम शॉपिंग पर गए थे। शॉप में ही दाऊद से मुलाकात हुई थी।"

Big Boss 10- विकेंड के वार में हुआ दंगल, पाटनर जोड़ी दिखी साथ साथ
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.