रामगोपाल वर्मा की पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना होगी 'न्यूक्लियर'

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 12:01:38 PM
 Ram Gopal Varma first international project 'Nuclear'

मुंबई। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने आज घोषणा की कि 'न्यूक्लिर'  फिल्म उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना होगी जिसका बजट 340 करोड़ रपए होगा। निर्देशक ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म के बारे में सूचना एवं विस्तृत जानकारी ट्विटर के जरिए साझी की।

आमिर ने पत्नी किरण राव का जन्मदिन मेघालय में मनाया : twitter

रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया, ''340 करोड़ रपए की लागत से बनने वाली मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म होगी 'न्यूक्लियर'।''
उन्होंने कहा, ''मैं काल्पनिक एवं वास्तविक जीवन पर आधारित दोनों तरह की विषयवस्तु का उत्सुक पाठक रहा हूं लेकिन मेरे जीवन में मैंने कभी 'न्यूक्लियर' जैसा विषय नहीं पढ़ा।''

संजय की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाएंगे जैकी श्रॉफ?

वर्मा ने फिल्म की वेबसाइट पर साझे किए गए एक नोट में कहा, ''हां, यह भारत में अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों से बहुत महंगी होगी और इसका कारण यह है कि इसकी विषयवस्तु वास्तव में यह मांग करती है कि इसे इतने बड़े स्तर पर फिल्माया जाए जो कभी नहीं देखा गया हो।''
यह फिल्म आतंकवाद के विषय पर आधारित है और यह उन परिणामों के बारे में बताती है जो दुनिया को परमाणु बम के गलत हाथों में पडऩे पर झेलने होंगे।

वर्मा ने कहा, ''हिरोशिमा एवं नागासाकी शहरों में हुए परमाणु बम धमाकों की गूंज विस्फोट के 70 साल बाद भी दुनिया के कानों में गूंज रही है।''

उन्होंने कहा, ''इस समय सबसे अधिक डराने वाली बात यह है कि यदि यह विस्फोट हमारे समय में होता है... यह जाहिर है कि मुंबई जैसे बड़े शहर में एक वास्तविक परमाणु विस्फोट आसानी से तृतीय विश्व युद्ध छेड़ सकता है और अंतत दुनिया का खात्मा हो सकता है।''

इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका, चीन, रूस एवं भारत में की जाएगी और भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन एवं यमन के अभिनेता इसमें अभिनय करेंगे।

 

 

एजेंसी 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.