पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों पर लगी रोक हटाई जाएगी

Samachar Jagat | Sunday, 18 Dec 2016 05:04:24 AM
Pakistan's ban on Indian films in cinemas will be deleted

कराची। पाकिस्तान में सिनेमामालिक भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर खुद लगाई रोक को सोमवार को समाप्त कर सकते हैं जो उरी आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच लगाई गयी थी।

फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैश लाशारी ने संवाददाताओं से कहा कि संबधित पक्षों के साथ पूरी बातचीत के बाद फैसला किया गया कि 19 दिसंबर से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन फिर शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थाई रोक लगाने के फैसले से सिनेमा मालिक और इस उद्योग के दूसरे पक्ष प्रभावित हुए हैं। नये सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स बनाने में बहुत निवेश किया गया है और इस समय कारोबार नयी भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर टिका है।’’

लाशारी के मुताबिक सिनेमा मालिकों और प्रदर्शकों ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को अपने स्तर से टाला था और यह प्रतिबंध नहीं था।

फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जब पुरानी और नयी पाकिस्तानी फिल्मों और नयी हॉलीवुड फिल्में भी हॉल भरने में नाकाम रहीं तो सिनेमा मालिक और भारतीय फिल्मों के आयातक परेशान हो गये थे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘एक निजी मीडिया समूह फिलहाल पाकिस्तान में ‘दंगल’ लाने और उसे रिलीज करने की कोशिश कर रहा है।’’
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.