हैदराबाद उर्दू विश्वविद्यालय ने शाहरुख को दी डॉक्टर की उपाधि 

Samachar Jagat | Monday, 26 Dec 2016 03:02:46 PM
national-actor-shah-rukh-khan-conferred-honorary-doctorate-by-maulana-azad-national-urdu-university

हैदराबाद।  मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान को डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी ने शाहरुख़ को अपने छठें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि दी। शाहरुख खान के अलावा  रेखता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को भी मानद डॉक्टर की उपाधि दी गयी। इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी जाएगी। 

BB10 : सोनाक्षी सिन्हा के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस,स्पिन गेम से रूठी नीतिभा, मनु को स्पेशल तौफा 

दीक्षांत समारोह में 2,885 ग्रैजुएट और पोस्ट-ग्रैजुएट और नियमित स्लेबस के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गयी। 

इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी मौजूद रहें। 

2016 Special : सैफ करीना सहित इन फ़िल्मी सितारों के घर गुंजी किलकारियां 

इस अवसर पर शाहरुख खान ने कहा, 'मैं इस सम्मान को लेकर काफी खुश हूं। मेरी मां आज बहुत खुश होंगी कि मुझे हैदराबाद में इस सम्मान से नवाजा गया है।' उन्होंने बताया कि हैदराबाद उनकी मां का जन्मस्थान है। 

बता दें शाहरुख को इससे पहले भी कई डॉक्टरेट मिल चुकी है।  पिछले साल उन्हें लंदन की इडनबर्ग यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था।  

 

सर्दियों में हों रूखी त्वचा, तो अपनाए यह उपचार

आधुनिक जीवनशैली में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का रखें ध्यान

मीठे का स्वाद दे सकता है मुसीबतों को बुलावा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.