डर गया 'बाहुबलि' का 'कटप्पा', मांगी माफी

Samachar Jagat | Saturday, 22 Apr 2017 08:40:35 AM
Leaned Katappa apologized to the Kaveri dispute

नई दिल्ली। देश की सबसे महंगी और बहुचर्चित फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर सत्यराज बाहुबलि-2 में भी नजर आएंगे। हाल ही में कावेरी जल विवाद पर 9 साल पुराना वीडियो सामने आने के बाद सत्यराज विवादों में आ गए थे। कावेरी नदी जल पर विवादित बयान वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद बाहुबलि-2 को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने की धमकी दी गई थी।

इस विवाद को शांत करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी थी। राजामौली ने सत्यराज के बयान को निजी बयान बताकर पल्ला झाडऩे की कोशिश की थी। लेकिन, विवाद शांत ना होते देख करोड़ो की लागत से बनी फिल्म पर मंडराते विवाद के बादल छांटने के लिए एक्टर सत्यराज आगे आए और अपने बयान के लिए कर्नाटक वासियों से माफी मांगी।

सत्यराज ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं कन्नड़ों के खिलाफ नहीं हूं। मेरी छोटे से किरदार की वजह से फिल्म को नुकसान ना हो इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। अगर मेरी वजह से आपकी भावनाएं आहत हुई हों तो मैं माफी मांगता हूं। गौरतलब है कि तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर पुराना विवाद है।

दोनों राज्यों की बीच स्थित यह नदी दोनों राज्यों के लिए पानी की आपूर्ति करती है। दोनों राज्य इस नदी के पानी पर अपना-अपना हक जताते हैं। दोनों राज्य के लोग कावेरी नदी विवाद को लेकर बहुत संवेदनशील हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कर्नाटक को तमिलनाडू तीन हजार क्यूसेक पानी रोज छोडऩे के आदेश के बाद काफी हंगामा हुआ था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.