मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के चलते करीना की कई फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल अधर में लटका हुआ है। करीना की आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ गोलमाल 4 जैसी फिल्मों को लेकर अभी तस्वीर कुछ साफ नहीं है। करीना के प्रसव की तारीख को देखते हुए इन फिल्मों का शेड्यूल आगे-पीछे करने के लिए करीना फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं से लगातार तालमेल बैठाने की काशिश कर रही हैं।
अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग अक्तूबर में शुरू करेंगी। करीना ने कहा कि वह अक्तूबर में कुछ दिनों के लिए इस फिल्म की शूटिंग करेंगी और दिसंबर में प्रसव के बाद इस फिल्म पर दोबारा काम शुरू करेंगी।
उन्होंने बताया, ‘हम अक्तूबर में कुछ दिनों के लिए शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके बाद मैं प्रसव के बाद दोबारा फिल्म की शूटिंग करूंगी। मैं निश्चित तौर पर यह फिल्म कर रही हूं। हम इस पर काम कर रहे हैं कि हम कब और कैसे इसे शूट कर सकते हैं।
गोलमाल 4 को लेकर भी संशय
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के कॉमेडी फिल्म गोलमाल 4 में काम करने को लेकर अटकले बनी हुई हैं। हाल ही मं खबर थी निर्देशक रोहित शेट्टी ने पुष्टि की है कि सीरिज की पहली दो फिल्मों में काम कर चुकी करीना गोलमाल 4 के एक स्पेशल गाने में नजर आएंगी।
इस बारे में करीना से पूछा तो उन्होंने कहा, अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रही हूं। जिनके पास भी मेरे लिए रोल है, वो मेरे पास आएं। रोहित को मुझसे क्यों डरना चाहिए। बल्कि मुझे उनसे डरना चाहिए।
रोहित ने बताया था कि उन्हें नहीं लगता कि आने वाली फिल्म में मुख्य रोल को लेकर करीना से बातचीत करना सही रहेगा क्योंकि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्हें बुलाना और फिल्म में काम करने के लिए कहना आसान होगा।
उनसे कहा जा सकता है कि चलो यह करते हैं, लेकिन मैं करीना को उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से स्ट्रेस नहीं देना चाहता। मैं वाकई करीना को मिस करूंगा। गोलमाल 4 की शूटिंग अगले साल जनवरी में होगी और दिवाली के दौरान सिनेमा घरों में रिलीज होगी।