कुछ भी बोलने के पहले सचेत रहती हूं: कोंकणा

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 06:46:01 PM
I am conscious before speaking anything: Konkona

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि अब वह कुछ भी कहने से पहले बेहद सचेत रहती हैं, क्योंकि पहले की अपेक्षा समाज में उदारता कम हुई है। कोंकणा ने कहा, मैं पहले से अधिक असहज और असुरक्षित महसूस करने लगी हूं।

इससे पहले कभी भी मैंने कुछ कहने से पहले खुद को इतना सचेत नहीं पाया। मेरे ख्याल से इसका सार यही है कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि दुनिया में मौजूद सात अरब की आबादी एक जैसी नहीं है और इसमें कोई खराबी नहीं है। ढेरों संस्कृतियां हैं और ऐसी अनेक चीजें हैं जो हमें अलग करती हैं।

कोंकणा ने कहा, हमने खुद को अलग करने वाली ढेरों चीजें इजाद की हैं कि हम यह भूल जाते हैं कि हम सभी में कितना कुछ एक जैसा भी है। हम खुद को लैंगिक, यौन इच्छा, जाति, धर्म या देश चाहे जिस पहचान के तौर पर देखें, तो पाएंगे कि हमने ऐसे रास्ते तैयार किए हैं, जो हमें परत दर परत बांटते चले जाते हैं। 

यदि लोग एकजुटता पर अधिक से अधिक ध्यान दें और विविधताओं का जश्न मनाएं तथा यह स्वीकार करें कि हमसे अलग तरह के लोग खतरा नहीं हैं। मेरे खयाल से दुनिया की अधिकतर समस्याओं के मूल में यही है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.