निवेश के जरिए समाज में योगदान करना चाहते हैं रितिक रोशन

Samachar Jagat | Sunday, 12 Mar 2017 06:49:39 AM
Hrithik Roshan wants to contribution in society by investment

बेंगलुरू। सिने अभिनेता रितिक रोशन ने शनिवार को कहा कि पैसा उन्हें पे्ररित नहीं करता बल्कि वे ‘दर्शन व मूल्य’ आधारित कंपनियों और स्टार्टअप में निवेश के जरिए समाज की बेहतरी के लिए योगदान करना चाहते हैं।

उन्होंने यहां एक निजी टीवी चैनल से कहा कि मेरी प्रेरणा पैसा नहीं है .. बल्कि स्टार्टअप व मूल्य आधारित कारोबार में निवेश करते हुए दुनिया में योगदान करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा शीघ्र ही उनके ब्रांड एचआएक्स से गठजोड़ करेगी। एचआरएक्स रितिक का ब्रांड है। इस ब्रांड के तहत महिला व बच्चों के परिधान पेश करने की तैयारी की जा रही है।

एचआरएक्स इस समय 120 करोड़ रुपए का ब्रांड है। कारोबार के विस्तार संबंधी एक सवाल के जवाब में रितिक ने कहा कि यह तो खुला मंच है। हम जल्द ही अंतरवस्त्रों, सनग्लास आदि उत्पाद पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला व बच्चों के उत्पादों पर भी विचार किया जा रहा है। हम महिलाओं और बच्चों के उत्पाद क्षेत्र को लेकर उत्साहित हैं ... मैं बच्चों के इस्तेमाल वाले उत्पादों को लेकर जोर दे रहा हूं .. हम निश्चित तौर पर यह करेंगे, यह काफी बड़ा क्षेत्र है।

निवेश योजनाओं के सवाल पर रितिक ने कहा कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी मुकेश बंसल से गठजोड़ का फैसला किया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.