दिल्ली में होगा ‘भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल’

Samachar Jagat | Monday, 23 Jan 2017 01:22:17 PM
Delhi in Bhojpuri Film Festival

मुंबई। केन्द्र सरकार ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को सौगात देते हुये नयी दिल्ली में भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल कराने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार में तीन दिवसीय भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का फैसला किया है।

दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुंबई में भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उदघाटन समारोह में इस बात की जानकारी दी ।

तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार भोजपुरी के उत्थान के लिए कृत संकल्प है और इसे देखते हुये 03 फरवरी से दिल्ली में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ।

फेस्टिवल के संयोजक विकास सिंह बीरप्पन ने कहा फेस्टिवल में भोजपुरी की नौ चुनिंदा फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा इस फेस्टिवल का ब्रांड एम्बेसडर रवि किशन को बनाया गया है । फेस्टिवल की शुरुआत भोजपुरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी । 

इस समारोह में फिल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद होंगे जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, मोनालिसा, काजल रघवानी, अंजना सिंह, सीमा सिंह, अभय सिन्हा, रामाकांत प्रसाद आदि शामिल हैं। 


उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में प्रतिदन तीन फिल्में दिखायी जायेंगी। इनमें गंगा मईया तोहरी पियरी चढ़इबो, गंगा किनारे मोरा गांव, गंगा, बिदेशिया, कब होई गवनवा हमार, ससुरा बड़ा पैसा वाला, सेनुर, देशवा आदि शामिल हैं।              (वार्ता)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.