बैनर नहीं, किरदार देखकर फिल्में करते हैं : पवन मल्होत्रा

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Aug 2016 11:53:06 AM
Banners, movies are played by: Pawan Malhotra

नई दिल्ली। सलीम लंगड़े पे मत रो, बाघ बहादुर, ब्लैक फ्राईडे, डॉन (फरहान अख्तर निर्देशित), भाग मिल्खा भाग और रुस्तम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले पवन राज मल्होत्रा ने कहा है कि वह फिल्मों का चुनाव अपने किरदार को देख कर करते है।

पवन मल्होत्रा 26 अगस्त को रिलीज हो रही निर्देशक अभिषेक जावकर की थ्रिलर फिल्म ‘मिसिंग ऑन अ वीकेंड’ में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे। पवन ने कहा, मैं फिल्म तभी करता हूं जब मेरा किरदार दमदार हो, अगर किरदार अच्छा नहीं तो मेरे लिये फिल्म का कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा अगर कोई बड़ा निर्देशक मुझे फिल्म में दो सीन दे रहा है तब भी मैं काम करने से मना कर देता हूं, सिर्फ नाम के लिये मैं किसी निर्देशक के साथ काम नहीं करूंगा।

जब तक किरदार अच्छा नहीं होगा मैं अपने काम का खुद लुत्फ नहीं उठा पाऊंगा। एक अच्छी कहानी में अच्छा किरदार हो तो मुझे काम करने में मजा आता है। अभिषेक जावकर जैसे नये निर्देशक के साथ फिल्म करने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, चांस की बात है कि लोग कहते है सईद मिर्जा की सबसे अच्छी फिल्म ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, बुद्धदेव दास गुप्ता की ‘बाग बहादुर’, अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’, राकेश मेहरा की ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसे बेहतरीन फिल्मों का मैं हिस्सा रहा हूं इसलिये यह जरूरी है जितना मुझे निर्देशक पर विश्वास हो उससे ज्यादा उसे मुझ पर होना चाहिये। (एजेंसी)

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.