3डी फिल्म 'अवतार’ का सीक्वल बिना चश्मे के दिखाएंगे जेम्स कैमरून

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 09:40:06 AM
avatar-3d-sequels-watch-without-glasses-james-cameron

 2009 में आयी 3डी फिल्म ‘‘अवतार’’ उस समय तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। फिल्म ने शानदार कामयाबी हासिल की थी।  अब फिल्म प्रोड्यूसर कैमरून इसका सीक्वल ला रहे आ वो भी और बेहतर तकनीक के साथ। 

शाहरुख खान के Birthday पर 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट सांग रिलीज

फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून को भरोसा है कि उनकी फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल 3डी टेक्नीक बनाने में मदद करेगा और फिल्म को देखने के लिए फैंस को चश्मा पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कॉन्टैक्टम्यूजिक की खबर के मुताबिक वह 3डी को दर्शकों को देखने के लिए आसान बनाने की योजना बना रहे हैं।

ऐश्वर्या के Birthday में रिश्तेदारों संग पहुंचे ये फ़िल्मी सितारे : see pics

उन्होंने कहा है कि वह उस बड़ी खोज के करीब हैं जिससे दर्शकों के फिल्म के देखने के तरीके बदल जाएंगे। कैमरून ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हो सकता है, बिना चश्मे के 3डी फिल्म देखी जाएंगी।’

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?

प्रेग्नेंसी में माँ करती है मछली का सेवन तो, बच्चे को ऐलर्जी होने का जोखिम नहीं 

लेजर हेयर रिमूवल करवाने से पहले जान ले इसके खतरों को भी 

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.